रामगढ़:- स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. 75 हफ्तों तक चलने वाले इस भव्य देशव्यापी महोत्सव पर आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, रांची द्वारा रामगढ़ कॉलेज प्रांगण में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित झारखंड राज्य में दूसरी पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ जिले के उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा रामगढ़ कॉलेज परिसर में फीता काटने एवं दीप प्रज्ज्वलन से संपन्न हुआ. दीप प्रज्ज्वलन के बाद दिए गए अपने संबोधन में उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि देश एवं झारखंड के वीर सपूतों पर आधारित इस प्रदर्शनी में शिरकत करने का मौका मुझे पीआईबी एवं आर. ओ. बी. रांची ने दिया. मुझे उम्मीद है आज के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग खासकर युवा देश के स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेंगे और उनके सुझाए रास्ते पर चलेंगे, यही उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पी. आई. बी. व प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो रांची के अपर महानिदेशक श्री अरिमर्दन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आज़ादी दिलाई, हम आज के दिन यह संकल्प लें कि हम समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़ें. जिस खुली हवा में आज हम सांस ले रहे हैं उसके लिए देश के वीर सपूतों ने अनेकों यातनाएं झेली. कई ने तो आजादी का शुभ पल भी नहीं देखा. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके सपनों को साकार करें. हमें आजादी तो मिल गई लेकिन अभी भी बहुत सारा काम देश सुधार एवं प्रगति का करना है, खासकर प्रकृति का जिस तरह से अभी दोहन चल रहा है उसे हमें रोकना होगा.
इस अवसर पर विभाग से जुड़े गीत एवं नाट्य दल के कलाकारों ने देश-भक्ति के गीत प्रस्तुत कर ओजस्वी समा बांधा. उन्होंने सफाई एवं सामाजिक कुरीतियों के ऊपर नाटक की प्रस्तुति भी दी जिसे मंच पर मौजूद अतिथि गण तथा दर्शकों के खूब सराहा. उपायुक्त एवं अपर महानिदेशक के अलावा मंच पर रामगढ़ महिला कॉलेज की प्रिंसिपल एवं रामगढ़ कॉलेज के प्रिसिपल इन- चार्ज भी मौजूद रहे.
आज के कार्यक्रम में विषय प्रवेश आर ओ बी रांची के कार्यालय प्रमुख श्री शाहिद रहमान ने कराया वहीं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पांडेय ने किया . जबकि इस आयोजन में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर क्षेत्रीय प्रचार सहायक अंजनी मिश्रा मनोज कुमार खुर्शीद आलम की सक्रिय भूमिका रही.
इस प्रदर्शनी में जहां एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर उनकी जीवन से जुड़ी घटनाओं पर चित्र पट्टिकाएं लगाई गई हैं वही राज्य के वीर सपूतों जैसे धरती आबा बिरसा मुंडा, गया मुंडा, सिदो कान्हू, शेख भिखारी आदि से जुड़ी घटनाओं को भी इस चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है.