टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में किया चुनावी सभा को संबोधित
रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार किया.
पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के बंदवान विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा वालों के घरों में नोट छापने वाली मशीन लग गयी है. उन्होंने कहा कि देश का राजा जब कारोबारी हो जाये तो जनता गरीब हो जाती है.
हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू से मुस्लिम, आदिवासी को दलित से लड़ाने का इनका फार्मूला पुराना हो गया है, अब ये हिन्दू को हिन्दू, आदिवासी को आदिवासी और मुस्लिम को मुस्लिम से लड़वाने में जुटे है. उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन ने इस बार गैर भाजपा मतों में बिखराव को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के कई विधानसभा सीटों पर जेएमएम का काफी वर्षां से प्रभाव रहा है, पार्टी ने इस वृहद झारखंड की मांग को लेकर कई दशकों तक शिबू सोरेन और अन्य नेताओं के नेतृत्व में आंदोलन चलाया है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा को हराने के लिए टीएमसी उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया गया है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि बंगाल को इन डबल इंजन वाले भाजपाई लुटेरों से बचना होगा. नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब यह सब कुछ अपने चहेते पूंजीपति मित्रों को बेच कर जनता को ग़रीब बना जायेंगे. उन्होंने कहा कि लोग देख भी रहे हैं सब कुछ बेचने की शुरुआत तो इन्होंने शुरू कर भी दी ही है. पश्चिम बंगाल और बंदवान की जनता से अपील है आप सभी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देकर ममता दीदी को मजबूत करें.