हजारीबाग : एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस चक्रवर्ती कुमार के निर्देश पर एनसीसी 22 बटालियन के तत्वावधान में संचालित दस दिवसीय सीएटी कैंप में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम पर एनसीसी कैडेट्स ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से बस स्टैंड तक जागरूकता रैली निकाली। इसके पश्चात कैंप में बेस्ट एनसीसी कैडेट्स के लिए परीक्षा एवं गार्ड ऑफ ऑनर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंप कमांडर सह एनसीसी 22 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल नरेश कुमार भगासरा, डिप्टी कैंप कमांडर 36 बटालियन के एडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी सिंह, 22 बटालियन के एडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल शिखा एस चंद्रा, हजारीबाग हेड क्वार्टर के डिप्टी कमांडर कर्नल अनिल यादव, ग्रुप हेड क्वार्टर के ट्रेनिंग आफिसर कर्नल एसपी गुप्ता, एसएम कमलेश कुमार समेत एनसीसी के अधिकारी एवं कैडेट्सगण उपस्थित थे।