अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में शानदार 100वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सेरेना ने चीनी प्रतिद्वंदी वांग किआंग को सीधे सेटों में आसानी से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं. 44 मिनट तक चले मुकाबले में सेरेना ने किआंग को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी.
जीत के बाद सेरेना ने कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यूएस ओपन में 100 जीत दर्ज कर पाउंगी. यह मेरे लिए खास था और मैं इसे गंवाना नहीं चाहती थी. मैं जानती थी कि मुझे आज यहां आकर बेहतर खेलना होगा। मैं बढ़िया महसूस कर रही हूं.
सेरेना रविवार को हुए चौथे राउंड के मुकाबले में स्लिप होकर गिर गई थीं जिसकी वजह से उनका दाएं टखना मुड़ गया था. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वे अब बढ़िया महसूस कर रही हैं. इस मैच में टखने की चोट के बावजूद सेरेना क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं थी. सेरेना ने इस मैच में पेट्रा मार्टिक को 6-3 6-4 हराया था.