नई दिल्ली : बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. सदन की कार्यवाही समाप्ति से पहले कांग्रेस के नेता रवनीत सिंह ने बजट सत्र में पीएम की अनुपस्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया और उनके इतना कहते ही पीएम खुद अचानक से लोकसभा पहुंच गए.
लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रश्नकाल के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों का मुद्दा उठाया. उन्होंने किहा कि बजट सत्र में तमाम बिल पारित हुए लेकिन गरीब को नुकसान पहुंचाने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे बढ़ोत्तरी और महंगी रसोई गैस के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. संसद का बजट सत्र अब समापन की ओर है. हम प्रधानमंत्री से कहां जाकर मिलें? प्रधानमंत्री कहां हैं, क्या हम उनसे बंगाल की रैली में जाकर मिलें.
रवनीत सिंह के इस सवाल पर सत्ता पक्ष की ओर से अर्जुनराम मेघवाल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये गलत बात है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में भी आए हैं और वह लोगों से मिलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. जब रवनीत सिंह और अर्जुनराम मेघवाल के बीच प्रधानमंत्री के अनुपस्थित रहने को लेकर बहस चल ही रही थी कि तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से लोकसभा पहुंच गए. पीएम के लोकसभा पहुंचते ही सदन में जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लोकसभा पहुंचे. सदन की कार्यवाही के अंतिम दिन सभी सदस्यों ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के तेजी से कोरोना से स्वस्थ होने की कामना की. पीठासीन अधिकारी ने उनकी हालत स्थिर होने की जानकारी दी.