ओडिशा : पुरी के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर की संपत्ति में शामिल 35,000 एकड़ जमीन बेचने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार लेकर एक सार्वजनिक संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है. याचिका में ओडिशा सरकार पर जमीन बेचने की योजना बनाने का आरोप लगाया गया है.
जन स्वाभिमान वेलफेयर सोसायटी नाम की संस्था की ओर से वकील शशांक शेखर झा ने याचिका दाखिल की है. शशांक शेखर झा के मुताबिक गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि सरकारी मैनेजमेंट की जगह सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्ति समिति इस अकूत संपदा वाले मंदिर का प्रबंधन देखे.
साथ ही याचिका में मंदिर के मौजूदा प्रबंधन बोर्ड की जगह न्यायिक निरीक्षण समिति नियुक्त करने की गुहार भी लगाई गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सदियों से निर्बाध रूप से चली आ रही धार्मिक परंपराओं का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा इस याचिका में हर धर्म से जुड़ी जगह के लिए मैनेजमेंट की एक समान नीति बनाई जाने की भी मांग की गई है.