नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रखेंगे राष्ट्र को करेंगे समर्पित और नयी परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
रांची: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी आगामी 3 अप्रैल को करीब चार हजार करोड़ रुपये की सड़क, पुल, रेल ओवरब्रिज परियोजनाओं की सौगात देंगे.
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से झारखंड के कई हिस्सों में पथ परियोजनाओं , पुल और रेल ओवर ब्रिज निर्माण योजना की आधारशिला रखेंगे, जबकि आठ पथ परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. नितिन गडकरी की ओर से इस संबंध में पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी जानकारी दी गयी है. इन सारी परियोजनाओं पर 3395.38करोड़ की लागत आएगी. इन परियोजनाओं में राजधानी रांची के कचहरी चौक-पिस्का मोड़-बिजुपाड़ा और पिस्का मोड़ से पैमा (गुमला रोड) तक सड़क निर्माण की परियोजना शामिल है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी घाघरा से गुमला तक 24.37करोड़ की लागत से बनने वाले एनएच-143ए पथ, 815करोड़ रुपये की लागत से महुलिया-बहरागोड़ा पथ, 233 करोड़ से बिजुपाड़ा से कुड़ू तक सड़क चौड़ीकरण, 352 करोड़ कचहरी चौक रांची से पिस्को मोड़-बिजुपाड़ा तक फोर लेन पथ, 280 करोड़ की लागत से पिस्का मोड़ रांची से पैमा तक फोर लेन, 700 करोड़ की लागत से बरही से हजारीबाग पथ और 102.39करोड़ से एनएच 184 से 216 पथ चौड़ीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इसके अलावा एनएच 23 के 409करोड़ की लागत से चिन्दानाला पर बनने वाले पुल, 38.09 करोड़ कोलेबिरा-सिमडेगा के बीच बनने वाले सड़क का मजबूतीकरण, 49.77 करोड़ की बिहार-झारखंड सीमा पर एनएच-22 पर सड़क चौड़ीकरण और कलवर्ट एवं पुल निर्माण, 22करोड़ की लागत से एनएच-100 पथ के मजबूतीकरण, एनएच 114 पर 100.62करोड़ की लागत से दो ओवरब्रिज, 153करोड़ की लागत से कुड़ू से घाघरा के बीच टू लेन सड़क, कलवर्ट और पुल निर्माण, 85करोड़ की लागत से एनएच 218 के चौड़ीकरण और पुननिर्माण, 148.24करोड़ की लागत से टावर चौक दुमका से बासुकिनाथ तक सड़क निर्माण और 42.84करोड़ की लागत से चंदवा में एनएच-99 पर रेल ओवरब्रिज निर्माण परियोजना को पूरा किया जाएगा.