संवाददाता,
रांची : 15 सितंबर को मोराबादी में मारवाड़ी कॉलेज की तीसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू होगी. कॉलेज के प्राचार्य उमेश चंद मेहता ने बताया कि इस वर्ष दो सत्र के विद्यार्थियों को सेरेमनी में शामिल किया जा रहा है. सत्र 2011-14 और 2012-15 स्नातक, स्नातकोत्तर व वोकेसनल के विद्यार्थी शामिल होंगे. इस बार कुल 63 विद्यार्थी को गोल्ड मेडल मिलेंगे, जिसमें 44 लड़कियां शामिल है.
वहीं 4 गोल्ड मेडल बेस्ट ग्रेजुएट व बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी को दिए जाएंगे. 2011-14 बैच के 30 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 2012-15 बैच के 29 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे.
2011-14 के बेस्ट ग्रेजुएट गणित विभाग के निशत फातिमा व 2012-15 का गोल्ड मेडल गणित विभाग के ही सौविक दास को दिया जाएगा. दोनों सत्र मिलाकर कुल 1386 डिग्री दी जायेगी.