रांची.जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार दोपहर आंतकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने सोपोर स्थित नगर पालिका कार्यालय पर फायरिंग कर दी. इस आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर में नगर पालिका कार्यालय के बाहर बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद पर गोली चलाई.
उन्होंने कहा कि हमले में रियाज और शफात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का का काम शुरू कर दिया है.