रांचीः रांची के अरगोड़ा इलाके में बीते शुक्रवार की सुबह हुई आधा किलो सोने के जेवरात लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में चार अपराधी पकड़े गए हैं. इनके पास से लूट के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में पीएलएफआई से जुड़े उग्रवादी भी शामिल हैं. इन अपराधियों के पकड़े जाने से पूर्व की कई घटनाओं का भी पर्दाफाश हुआ है. पकड़े गए अपराधी हत्या के मामले में भी वांटेड थे. इस मामले का आज पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर सकती है.
गौरतलब है कि सोने के जेवरात लेकर लौट रहे रांची के जेवर कारोबारी अनीश वर्मा से करीब आधा किलो सोने के जेवरात लूट लिए गए थे. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया था जब जेवर कारोबारी अपने स्टाफ के साथ स्कूटी पर सवार होकर हरमू विद्या नगर स्थित घर लौट रहे थे. हरमू बायपास रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने स्कूटी जैसे धीमी की, अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए रोका और कारोबारी के माथे पर पिस्टल तान दी और स्टाफ के हाथ से बैग लूट कर फरार हो गए. अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद किशोरगंज चौक के रास्ते भागे थे.
जानकारी के अनुसार अनीश वर्मा के बड़े भाई जितेंद्र कुमार वर्मा का अपर बाजार शहीद चौक स्थित जगदंबा ज्वेलर्स दुकान है. दुकान के लिए कोलकाता के जेवर बाजार से गहनों की खरीदारी कर लाने के लिए अनीस वर्मा को भेजा था. अनीश वर्मा जेवरात लेकर एक बैग में गहने रख रांची लौटे थे. लौटने पर उन्होंने अपने स्टाफ ईश्वर भगत को बुलवाया था. ईश्वर भगत अनीश वर्मा को लेने के लिए सुबह रेलवे स्टेशन के लिए स्कूटी लेकर निकला.
ईश्वर के पहुंचने से पहले स्टेशन से उतरकर अनीश वर्मा कुछ दूर तक पैदल चल कर आगे बढ़ चुके थे. जब स्टाफ पहुंचा तो, स्कूटी अनीश वर्मा ने ले ली और वे खुद चलाने लगे. जबकि स्टाफ को गहनों से भरा बैग के साथ पीछे बैठा दिया. वहां से कडरू होते हुए सहजानंद चौक पहुंचे. वहां से हरमू रोड की ओर आगे बढ़े थे, इमली चौक वाली टर्निंग पर मुड़ने के लिए जैसे स्कूटी धीरे की इसी दौरान ओवरटेक करते हुए अपराधियों ने रोका और पिस्टल के बल गहने लूटकर फरार हो गए थे.