रांची: मुख्यलमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई वाली झारखंड सरकार ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत रामनवमी जुलूस पर इस बार राेक लगाई है. इस राेक के बाद अब सियासत शुरू हो गई है. झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ले जाने की बात कही है.
गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड सरकार के इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा है कि सारे विरोध के बाबजूद जब बाबाधाम देवघर का मंदिर मैंने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर खुलवा दिया, तो रामनवमी का पूरे झारखंड में जुलूस निकालने के लिए भी मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. उन्हों ने कहा कि इसी बात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लड़ाई कर मैं और मेरा परिवार 22 केस लड़ रहा है और बाबा की कृपा से जीत हासिल भी कर रहा है. हिम्मते मरदा मद्दे खुदा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी किए. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं खेलने के निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा सरहुल, शब-ए-बरात, नवरात्र, रामनवमी व ईस्टर व अन्य सभी त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों और जुलूस पर भी रोक लगा दी गई है. जुलूस के विरोध में ही सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता का कहना है कि सरकार राम नवमी के जुलूस को अनुमति दे