रांचीः रांची के धुर्वा इलाके से पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अभय, दीपक और आर्यन शामिल हैं. तीनों के पास से पिस्टल बरामद की गई है. इन से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार यह अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए धुर्वा में जुटे थे.
इसकी सूचना रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिलने के बाद हटिया एएसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा और अपराधियों को घेर कर दबोच लिया गया. पुलिस को देख कर अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर सभी को पकड़ा. छापेमारी टीम में धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे. इस पूरे मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी में है.