कोलकाताः हजारों करोड़ रुपए के कोयला तस्करी मामले में चार महीने से फरार किंगपिन अनूप माजी उर्फ लाला मंगलवार को कोलकाता में सीबीआइ के समक्ष हाजिर हुए. सीबीआइ के एंटी करप्शन ब्रांच ने मंगलवार को लाला को हाजिर होने के लिए कहा था.
हालांकि इसके पहले भी कई बार सीबीआइ ने लाला को नोटिस दिया था लेकिन वह चार महीनों से हाजिर नहीं हो रहे थे. लाला से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताते चलें कि सीबीआइ ने लाला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था. इसके साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
जानकारी हो कि इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने हजारों करोड़ रुपये के अवैध कोयला तस्करी मामले में कथित मास्टरमाइंड अनूप माजी उर्फ लाला नोटिस दिया था. माजी को 30 मार्च को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था. इधर अनूप माजी की गिरफ्तारी पर छह अप्रैल तक सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.सुप्रीम कोर्ट ने अनूप माजी को सीबीआइ जांच में सहयोग करने को कहा है.
जानकारी हो कि कोर्ट ने भी आदेश में साफ कर दिया था कि इससे जांच पर कोई असर नही पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट छह अप्रैल को इस मामले की अगली सुनवाई करेगा. एजेंसी को फरार चल रहे माजी की तलाश थी और उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. शुक्रवार को सीबीआइ ने अनूप माजी उर्फ लाला नोटिस दिया था. माजी को 30 मार्च को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था.
दूसरी ओर सीबीआइ ने शुक्रवार को कोयला तस्करी घोटाले के संबंध में दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय की एक अदालत से तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई की हिरासत का अनुरोध किया था. विनय के भाई विकास मिश्रा अभी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है, जिसे 16 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. विकास को मवेशियों की तस्करी की जांच के मामले के संबंध में भी सीबीआइ अधिकारियों के सामने उपस्थित होने के लिए दूसरी बार तलब किया गया था.
सीबीआइ ने कोयला घोटाले के मामले में व्यवसायी अमित अग्रवाल को तलब किया था जो कोयला तस्करी का सरगना अनूप माजी का नजदीकी सहयोगी है. सूत्रों ने बताया कि अग्रवाल को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सीबीआइ ने कुल्टी और दुर्गापुर में स्थित अग्रवाल के परिसरों और कोलकाता स्थित उसकी कंपनी के मुख्यालय में छापेमारी की थी. सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उनकी रिश्तेदार मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी.