हजारीबाग : हजारीबाग विष्णुगढ़ नवादा पंचायत की मुखिया यशोदा देवी को दस हज़ार घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और साथ ही देवर को भी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, यशोदा देवी मनरेगा के तहत डोभा निर्माण कराने को लेकर पैसे ले रही थी. नवादा पंचायत के वार्ड सदस्य नूरजहां के आवेदन पर एसीबी ने कार्रवाई की. मुखिया का देवर निर्मल साव, जो कि पोस्टमैन है वही मनरेगा के पैसों का लेनदेन करता था.