उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में सोमवार को जब लोग होली मनाने में मशगूल थे, उस समय वहां की पुलिस मसीहा बनकर जरूरतमंदों की मदद कर रही थी. दरअसल, यूपी सरकार का एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर है 112. होली के दिन इस हेल्पलाइन नंबर पर आम दिनों की तुलना में 2 गुने से ज्यादा फोन कॉल आए, जिसके बाद पुलिस ने इन सभी की मदद की. पुलिस के मुताबिक, होली के दिन 112 नंबर पर 38000 से ज्यादा लोगों ने मदद मांगी. जबकि, आम दिनों में 15 से 17 हजार लोगों के ही फोन आते थे.
यूपी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि होली के दिन यानी 29 मार्च को 112 नंबर पर 38,705 लोगों ने कॉल किया. इसमें से 30,346 मामलों में जरूरतमंद लोगों ने मदद मांगी. वहीं, होली के मौके पर राज्य के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की 581 सूचनाएं मिलीं. सूचना मिलती है सभी इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही पीआरवी कर्मियों को भी भेजा गया. जबकि, घटना या दुर्घटना के लिए 7,139 कॉल आए, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई.