रांचीः प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी ने रांची जिले के बुढमू थाना क्षेत्र के सहेदा गांव निवासी मनोज यादव हत्याकांड में किसी भी तरह की संलिप्तता से इन्काेर किया है. टीपीसी के दक्षिण एरिया कमिटी के दिनेश जी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि पुलिस मीडिया का प्रयोग कर टीपीसी को टारगेट कर रही है. बीते सोमवार को होली के दिन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मनोज यादव की हत्या कर दी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई थी. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया