कोलकाता: गुरुवार, 1 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. बता दें कि इस चरण के लिए पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% और पश्चिम बंगाल में 37.42% मतदान हुए हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के 4 जिलों को 30 विधान सभा सीटों और असम के 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है.
वहीं कुछ जगहों पर तृणमूल कांग्रेस ने गड़बड़ी होने का भी आरोप लगाया है. मतदान के बीच नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, “बीजेपी और विकास की जीत होगी. पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं. 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए.”
वोटिंग के बीच शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ पथराव, हालांकि इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ अन्य गाड़ियों को नुकसान हुआ है. वहीं इस हमले को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% और पश्चिम बंगाल में 37.42% मतदान हुए हैं.