इस्लामाबाद : पाकिस्तान की इकोनॉमिक को-ऑर्डिनेशन कमिटी ने भारत से कपास और धागों के आयात को मंजूरी दे दी है. रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान की आर्थिक मामलों से संबंधित सबसे बड़ी संस्था ने भारत से कपास, कपास के धागे और चीनी के आयात की संभावनाओं पर विचार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में अहम आर्थिक फैसले लेने वाली इस संस्था ने प्राइवेट सेक्टर को भारत से 5 लाख टन चीनी के आयात की भी इजाजत दी है. पिछले 2 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद था, लेकिन अब एक बार फिर से दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू होने जा रहा है. लेकिन, सवाल ये है कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार क्यों बंद हुआ और अब इमरान खान, व्यापार क्यों शुरू करना चाहते हैं?
दरअसल भारत के साथ व्यापार पर प्रतिबंध खत्म करने का पाकिस्तान का फैसला तब आया है, जब पाकिस्तानी टेक्सटाइल इंडस्ट्री के पास कच्चे माल की कमी हो गई है. पड़ोसी देश में ये स्थिति कपास की पैदावार में आई गिरावट के चलते हुई है. इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों से कपास का आयात बहुत महंगा पड़ रहा था और आयात में काफी समय भी लग रहा था. 29 मार्च को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्त और निवेश मामलों सलाहकार अब्दुल रजक दाऊद ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कपास के धागों की बढ़ती आसमान छूती कीमतों पर चर्चा हुई है.
अब्दुल रजक दाऊद ने कहा, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि सीमा पार से कपास के धागे के आयात को लेकर सभी तरह के कदम उठाए जाने चाहिए, इसमें ट्रांसपोर्ट के जरिए कपास के आयात को भी शामिल किया जाए, ताकि जल्द से जल्द धागों के व्यापार पर से दबाव कम किया जाए और निर्यात में गति को बनाए रखा जाए. बता दें कि पाकिस्तान, भारत से बड़ी मात्रा में कपास का आयात करता है. 2018-19 में पाकिस्तान ने भारत से 550.33 मिलियन डॉलर यानि 55 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कपास आयात किया था.