सिंध प्रांत : पहली बार पाकिस्तान के सिंध प्रांत की किसी हिंदू लड़की को पुलिस में शामिल किया गया है. उसने प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को पास किया है. ये बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा कोहली नाम की इस लड़की को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का पद मिला है.
ये खबर सबसे पहले मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, “पुष्पा कोहली हिंदू समुदाय में पहली ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने सिंध लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की है और सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनी हैं.” इससे पहले जनवरी माह में पाकिस्तानी हिंदू समुदाय की सुमन पवन भोदानी को सिविल और न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था.
भोदानी सिंध के शाहदादकोट इलाके की रहने वाली हैं और सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए मेरिट सूची में 54 वें स्थान पर रही थी. बीबीसी उर्दू से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह सिंध के एक अविकसित ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं, जहां उन्होंने गरीबों को विभिन्न चुनौतियों से जूझते देखा है. उन्होंने कहा था कि उनके पिता और भाई-बहनों सहित उनके परिवार ने उनका पूरा समर्थन किया था और इससे उन्हें जज बनने के सपने देखने में मदद मिली.
पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. औपचारिक आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि समुदाय के अनुसार देश में 90 लाख हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में रहती है. जहां वे अपने मुस्लिम साथियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं.