चतराः चतरा पुलिस ने न्यू झारखंड प्रस्तुति कमेटी नामक एक आपराधिक गिरोह का खुलासा करते हुए उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से .315 बोर का दो रायफल, 51 कारतूस, एके-47 का तीन कारतूस, एक देशी सिक्सर, एक देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पत्थलगडा थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी मनोज भोक्ता, मेरनगडा गांव निवासी तारकेश्वर भोक्ता, सदर थाना क्षेत्र के हरमन्ना गांव विनोद गंझू एवं सिमरिया थाना क्षेत्र के बोंगादाग गांव निवासी मनोज गंझू तथा हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के खपिया गांव का बीरेंद्र गंझू शामिल है.
पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने अपने कार्यालय कक्ष में इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों का रिकाॅर्ड अच्छा नहीं है. उनके विरुद्ध चतरा एवं हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी वसूलने तथा आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गत 17 जनवरी को सिमरिया थाना क्षेत्र के पीरी बाजार में रामेश्वर साव नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी बताया गया था.
बाद में मामले की जांच के लिए एसडीपीओ, सिमरिया को निर्देशित किया गया. इसी क्रम में सिमरिया थाना क्षेत्र के बोगादाग से दो व हुरनाली गांव से तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ के बाद अपराधियों ने स्वीकार किया कि पीरी हत्याकांड की घटना को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में झारखंड प्रस्तुति कमेटी नामक आपराधिक संगठन में शामिल थे. इसके आरोप में जेल गए थे.