कानपुर : उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला कानपुर से सामने आया है . यहां कोर्ट में पेशी देने जा रहे दो लोगों के सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस डबल मर्डर केस से इलाके में सनसनी फैल गई है . घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची . शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है . पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है .
मामला घाटमपुर तहसील का है . बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी क्षेत्र के गिरसी गांव के पास दोनों हत्याएं बीच सड़क पर की गई हैं . दोनों मृतक घाटमपुर के रहने वाले थे . वे एक केस के सिलसिले में गवाही देने बाइक से माती जा रहे थे . रास्ते में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए .
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बच्चा सिंह और संजय सिंह के रूप में हुई है . 2011 में एक विजय सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी . विजय सिंह की हत्या का आरोप बच्चा और संजय पर लगा था। . कुछ दिनों पहले ही कोर्ट से वे जमानत पर बाहर थे . बुधवार को उनकी इसी मामले में सुनवाई थी और वे कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे . पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन हत्या का लग रहा है . फिलहाल मामले की जांच की जा रही है .