नई दिल्लीःताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के चलते बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीब 36 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. पूर्वी ताइवान में हुए इस ट्रेन हादसे में करीब 72 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
सरकार ने आधिकारिक तौर पर कहा कि ताइवान में एक ट्रेन सुरंग में शुक्रवार को एक ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 36 लोग मारे गए और 72 से अधिक घायल होने की आशंका है. अभी भी कुछ लोगों के शव सुरंग के अंदर ही हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही यहां बचाव दल वहां पहुंचा है, जो लोगों को बाहर निकाल रहा है. अभी तक कम से कम 15 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, यह हादसा शुक्रवार को सरकारी छुट्टी के दिन तोरोक जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास सुबह नौ बजे के करीब हुआ है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, ट्रेन में 350 यात्री सवार थे. यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. करीब 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह तीन दशकों में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है.