गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर जिले की बटाला स्थित पटाखा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर करीब चार बजे के आसपास जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में करीब 50 लोग फंसे हुए हैं. आगजनी की वजह से हुआ धमाका काफी तेज था और इसकी वजह से आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में धुंआ ज्यादा भर जाने की वजह से लोगों को बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है.
स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
इस धमाके से फैक्ट्री आस पास के लोग भी प्रभावित हुए हैं. धमाके की वजह से घटनास्थल से 500 मीटर दूर स्थित मॉल के तीन फ्लोर के शीशे टूट गए. साथ ही एक शोरूम को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं फैक्ट्री के बाहर खड़ी एक कार उछल कर नाले में जा गिर गई.