Prem Anand
रांची : नए विधान सभा को पर्यावरण स्वीकृति भी मिल चुकी है। यह स्वीकृति बुधवार को दोपहर 12 बजो मिली। 18 साल बाद झारखंड को अपना नया विधानसभा मिलेगा। 365 करोड़ की लागत से बना विधानसभा भवन लगभग बनकर तैयार हो चुका है। सीएम ने बुधवार को इसका जायजा भी लिया 39 एकड़ में फैला विधानसभा कई अत्यधुनिक सुविधाओं से लैस है. विधानसभा पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाया गया है. बिल्डिंग में इको ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर प्लान्ट, वाटर फाउंडेट जैसी आधारभूत उपकरण लगे हुए है. जो इस विधानसभा को अद्भुत दृश्य प्रदान कर रहा है.
तीन ब्लॉक में बंटा है नया विधानसभा भवन, सीएम, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के लिए है सारी व्यवस्था
भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित झारखंड विधानसभा भवन तीन ब्लॉक में बंटा हुआ है. जिसमें सीएम, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष का कार्यालय बनाया गया है. इस पांच मंजिला भवन में दो केटिंग, एंटी रेस्ट रूम, लॉबी रूम, 400 सिटर कॉन्फ्रेंस हॉल की भी सुविधा है. पूरे भवन में ईटालियन मार्बल का प्रयोग किया गया है.
लोकसभा की तरह है झारखंड विधानसभा का कारपेट
नये झारखंड विधानसभा भवन में लोकसभा के तरह हरे रंग के कारपेट बिछाए जा रहे है. झारखंड विधानसभा का लुक लोकसभा कांफ्रेंस हॉल की तरह नजर आएगा. वहीं विधायकों की सीट काफी सुदर और गद्दीदार है. जहाँ से विधायक डिजिटल डिसप्ले, साउंड कंट्रोल सिस्टम और सेंसर से लैस लाइट सिस्टम लगे हुए है. वहीं इस भवन का निर्माण रामकृपाल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. इस भवन के निर्माण में लगभग 100 से अधिक इंजीनियर और दो हजार से अधिक मजदूर को लगाया गया है.