रांची: केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीन अप्रैल को झारखंड के सात एनएचएआइ की परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे. वहीं 14 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सारी योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे. करीब दो सौ पैतालीस किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का उदघाटन होना हैं. इसकी लागत लगभग दो हजार चार सौ तैतीस करोड़ रुपये है. वहीं शिलान्यास किये जाने वाली 14 सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई करीब एक सौ पचासी किलोमीटर है, इस पर लगभग सात सौ पचपन करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. उदघाटन और शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. इन योजनाओं की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों, अभियंताओं और एनएचएआई के अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.