शिक्षक सम्मान समारोह के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर शिक्षकों को सम्मानित किया। जहां बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 49 शिक्षक चयनित किया था। इस मौके पर सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विकसित कराये गए प्रेरणा मोबाइल ऐप को भी लांच किया। इससे पहले सीएम योगी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रेरणा ऐप के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार शाम को आयोजित हुआ। वहां सीएम योगी ने आयोजित समारोह को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि विगत ढाई वर्षों में बेसिस शिक्षा परिषद ने कार्य किये हैं उसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के रूप में हमें समाज को कुछ देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो इस जीवन को धन्य मानना चाहिए। आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महिलाएं बहुत अच्छा योगदान दे रही हैं। यदि वे नियमित रूप से स्कूल जाएं तो निश्चित रूप से एक योग्य शिक्षक के रूप में अपने आप को साबित कर सकती हैं। मुझे उम्मीद है कि अगली बार सम्मानित होने वाले शिक्षकों में महिलाओं की संख्या अधिक होगी।
सीएम योगी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान को शुभारम्भ 2017 में किया गया था। इस दौरान बहुत से देश की इतनी जनसंख्या नहीं होगी, जितनी विद्यालयों में विद्यार्थियों की होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित रह जाता है तो यह समाज का दुर्भाग्य है। शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान नहीं है। हम बच्चों को ऐसे व्यावहारिक ज्ञान से परिपूर्ण करें जिससे वे जीवन में चुनौतियों का समाना कर सकें।