रांची : रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चार सितंबरको खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2019-20 के तीसरे दिन का पहला मैच नव युवक संघ पोखरटोली और संतना इंटर कॉलेज मिशन के बीच खेला गया. इसमें संतना इंटर कॉलेज ने रोमांचक मुकाबले में नव युवक संघ को 1-0 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.
बुधवार को खेले गए अन्य मैचों में फुटबॉल क्लब पुंदाग रांची ने एकतरफा मुकाबले में मो. स्र्पोटिंग क्लब टागंरबसली को 4-0, किस्पोट्टा ब्रदर्स कानीजाड़ी ने सन राइज क्लब मुरजुली 3-0, और चौथे मैच में फुटबॉल क्लब पुंदाग रांची ने संतना इंटर कॉलेज मिशन को 2-0 गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को दोपहर दो बजे होगा. इससे पहले पहला सेमीफाइनल ब्लू पैंथर फुटबॉल टीम व साक्षी क्लब जिलेबी घाटी और दूसरा सेमीफाइनल फुटबॉल क्लब पुंदाग रांची और किस्पोट्टा ब्रदर्स कानीजाड़ी के बीच होगा.
पांच सितंबर को फाइनल मैच के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि मांडर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, मांडर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
मैच के दौरान आयोजन समिति के चेगड़े उरांव, फ्रांसिस जेवियर खलखो, शाकीब (छोटू) सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.