रांचीः राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया त्वरित गति से आगे बढ़ा रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लेने का निर्देश दिया है. कहा है कि इससे जवानों को कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा. एसएसपी की तरफ से ड्यूटी के दौरान विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
कहा गया है कि अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को हर हाल में मास्क पहनना होगा. अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान बिना मास्क के दिखता है तो उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा. कोरोनावायरस महामारी के प्रसार के साथ ही पिछले वर्ष बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी इसकी जद में आ गए थे. ऐसे हालात से बचने के लिए पहले से ही एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में पदस्थापित अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारी मास्क पहने हुए नजर आएं