नई दिल्ली:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक सूचना के लिए चेताया है. बोर्ड ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने परिपत्र (सर्कुलर) के झांसे में न आएं. छात्रों को पिछले वर्ष के इस पुराने परिपत्र को अनदेखा करना चाहिए और गुमराह नहीं होना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के बारे में कंफ्यूजन पैदा करने वाला एक परिपत्र सर्कुलेट हो रहा है. इसे लेकर ही सीबीएसई ने ट्वीट कर छात्रों को चेताया है. आधिकारिक ट्वीट में लिखा गया है कि कुछ लोग जानबूझकर दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के संबंध में 1.4.20 की पुरानी खबरें प्रसारित करके बोर्ड परीक्षा के बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को इस पुराने परिपत्र की अनदेखी करनी चाहिए और इससे गुमराह नहीं होना चाहिए. इस सर्कुलर में परीक्षाओं की तिथि को लेकर गलत जानकारी दी गई है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा परिपत्र पिछले साल का है. इसमें बोर्ड परीक्षा की जो तारीख बताई गई है वो भी पिछले साल की है. कुछ लोग इसे इस साल का बताकर वायरल कर रहे हैं. सीबीएसई की इस साल की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी. बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 14 जून को खत्म होंगी. वहीं, दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 7 जून को खत्म होंगी.