नई दिल्ली : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के दौरान शतकीय साझेदारी निभाई. जीत में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने मैच के बाद कहा- आज विकेट में थोड़ी नमी थी और हमने इसका उपयोग करने की कोशिश की, इसलिए नई गेंद के साथ हम अच्छे से आए. हमारे गेंदबाजों को श्रेय. उन्होंने पावरप्ले में विकेट लिए और उन्हें 270 तक सीमित किया. मैंने सिर्फ गेंदबाजों से कहा कि वह कठिन लेंथ मारे और बाउंड्री बॉल न फेंके. हम अपनी योजना पर अड़े रहे और हमने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया..
बाबर ने कहा- जब मैं अंदर गया, मैं सिर्फ अपनी ताकत के लिए खेलना चाहता हूं. मैं इमाम के साथ एक साझेदारी पाने की उम्मीद कर रहा था और हमें एक बड़ा मौका मिला. सच कहूं, जब विकेट गिरते थे, तो मैं घबरा जाता था. उस समय जब एनरिक ने विकेट निकाले. उन्होंने दबाव बढ़ा दिया. वह बेहद अच्छी गेंदबाजी करता था. उम्मीद है कि हम अपनी गलतियों से सीखेंगे. हमें अगले मैच में इस जीत से आत्मविश्वास हासिल करने और श्रृंखला को बंद करने की उम्मीद है.