मुंबई : कपिल शर्मा के शो का अहम कॉमेडियन यानी कीकू शारदा व अन्य 6 लोगों के खिलाफ अंबोली पुलिस थाने मे आर्ट डायरेक्टर नितिन कुलकर्णी ने FIR दर्ज करवाई है. यह केस नितिन ने अपने पैसे ना मिल पाने के लिए किया है. द मुंबई फेस्ट नामक चैरिटेबल ट्रस्ट के 50.70 लाख रुपये ना दे पाने के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ है.
दरअसल द मुंबई फेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट को नागरिकों के कल्याण के साथ-साथ कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था. हर साल मुंबई में यह एक खास आयोजन करते हैं जो करीब तीन दिन तक चलता है. शिकायतकर्ता नितिन का कहना है की उन्हें पिछले साल मुंबई के बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड में होने वाले द मुंबई फेस्ट आयोजन का सेट डिजाईन करने का काम सौंपा गया था. काम पूरा होने पर उन्हें 50.70 लाख रुपये का चेक दिया गया, जो बाद में बाउंस हो गया.
ट्रस्ट के वकील अनूप पांडे, का कहना है की उन्होंने हर तरह के कागजात और प्रमाण पत्र पुलिस थाने में जमा कर दिए हैं. कीकू शारदा के पिता इस ट्रस्ट के सचिव हैं, लेकिन कीकू शारदा का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. उसके बावजूद उनका नाम इस केस में दर्ज करवाया गया है.
वहीं कीकू शारदा कहते हैं ” मैने इस इवेंट में अन्य सेलीब्रिटीज की तरह ही पहुंचा था, मैं इस ट्रस्ट का मेंबर नहीं हूं. हां मेरे पिता इस ट्रस्ट के सचीव हैं, लेकिन मेरा नाम जबरदस्ती इस केस में घसीटा जा रहा है.”