संचालिका फरार
धनबाद: धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ धनबाद पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर चार थानों की पुलिस ने सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
इस छापेमारी के दौरान अर्धनग्न अवस्था में दो युवक एवं दो युवतियों को एक मकान से पकड़ा गया. इन सभी को सरायढेला थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों युवक हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले हैं. जबकि दोनों लड़कियां कोलकत्ता से धनबाद आयी थी. ये लड़कियां होली के बाद ही धनबाद आ गई थी. इन दोनों लड़कियों को एक महिला ने यहां बुलाया था. जो सेक्स रैकेट चलाने का काम करती थी. संचालिका फरार है.
यह भी बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के साथ एक व्यक्ति भी था. इनकी पहचान कोई नही कर पा रहा है. सूत्रों की माने तो दोनों लड़कों से संचालिका ने 6-6 हज़ार रुपये लिए थे. ये लड़कियां होली के बाद ही धनबाद आ गई थी. वहीं पुलिस ने छापामारी स्थल से एक कार भी जब्त किया है.
मामले के संबंध में बताया जाता है कि सिटी एसपी आर कुमार को कुसुम विहार इलाके में काफी लंबे समय से देह कारोबार होने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर सीटीएससी रामकुमार ने धनबाद, बैंक मोड़, गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना पुलिस की एक टीम गठित कर शनिवार की देर रात छापामारी की.
छापेमारी कुसुम विहार स्थित नेपाल चाय दुकान के बगल के एक मकान में की गई. इस दौरान दो युवक एवं दो युवतियों को पकड़ा गया. इन चारों को सरायढेला थाना ले आया गया है.
वहीं इन चारों से सिटी एसपी समेत उपरोक्त चार थानों के इंस्पेक्टर पूछताछ कर रहे हैं. मकान किसका है और सेक्स रैकेट का धंधा कौन चलाता था. इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.