कर्नाटक: पोन्नापेट के समीप शनिवार भोर नशे की हालत में एक मजदूर ने अपने रिश्तेदार के घर में आग लगा दी. इस घटना में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. चारों झुलसे लोगों का मदिकेरी और मैसुरु अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपित येरावारा बोजा घटना के बाद से फरार है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बोजा की अपनी पत्नी बाबी से आए दिन लड़ाई होती रहती थी. एक सप्ताह पहले उसने घर छोड़ दिया था और उसी गांव में अपने भाई मांजु के घर रहने चली गई.
नशे की हालत में बोजा शनिवार रात दो बजे अपने साले के घर पहुंचा और दरवाजे पर दस्तक दी. वह घर की छत पर चढ़ गया और वहां छप्पर हटाकर उसने पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी.
उस समय मांजु और परिवार के अन्य सदस्य तोला घर में नहीं थे. दोनों दौड़कर वहां पहुंचे और बचाने का प्रयास किया. आग से बाबी, बोजा की चाली सीते, रिश्तेदार की बेटी प्रार्थना की आग में जलने से मौत हो गई. चार अन्य सदस्यों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.