रांची : वन विभाग की अपनी नर्सरी में आज की तारीख में कुल 759970 पौधे उपलब्ध हैं. इसमें सिर्फ 147249 पौधों की ही खपत हो पाई है. 612741 पौधे अब तक वन विभाग की नर्सरी में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. वन विभाग की नर्सरी में लगभग 50 वेराइटी के पौधे उपलब्ध हैं. इसमें प्रमुख रूप से इलायची ग्रास, लक्ष्मीतरु, लेमन ग्रास, सिंदुर,आंवला, अमलताश, चंदन, हर्रे,कचनार सहित अन्य वेराइटी के पौधे उपलब्ध हैं.
चार जिलों नर्सरी में एक भी पौधों की बिक्री नहीं
चार जिलों की नर्सरी में एक भी पौधों की बिक्री नहीं हो पाई है. देवघर के मोहनपुर, हजारीबाग, लातेहार के बालूमाथ, पश्चिम सिंहभूम के हाट गम्हरिया और रांची के ओरमांझी नर्सरी से एक भी पौधो की बिक्री नहीं हो पाई है. अब तक वन विभाग ने 3799850 रुपए के पौधे उगाए हैं. इसमें सिर्फ 736245 रुपए के पौधों की ही बिक्री हो पाई है. अब भी वन विभाग की नर्सरी में 3063705 रुपए के पौधे उपलब्ध हैं. एक पौधे की कीमत पांच रुपए रखी गई है.
नर्सरी का नाम कितने पौधे उगाए कितनी बिक्री कितने उपलब्ध
रांची, तुपुदाना 45371 466 44905
देवघर, मोहनपुर 35992 00 35992
प.सिंहभूम, सोनुआ 113222 49555 63667
सरायकेला , गम्हरिया 40000 27590 12430
प. सिंहभूम, मंझारी 131855 00 131855
रामगढ़, पतरातू 00 00 00
हजारीबाग 25000 00 25000
लातेहार, बालूमाथ 61750 00 61750
चतरा, प्रतापपुर 50000 12500 37500
प. सिंहभूम, हाट गम्हरिय़ा 125610 00 125610
चतरा, हंटरगंज 100000 57138 42862
रांची, ओरमांझी 31170 00 31170