गुमला: गुमला की बेटी ईशिका आर्या ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड 2020 – 21 में अपने कक्षा में फर्स्ट आकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. इशिका के इस सफलता पर उसकी माता प्रियम प्रसाद, पिता मनीष केशव और दादा शैलेश कुमार प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं.
शैलेश कुमार गुमला व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं और इनका निवास थाना चौक के लोहरदगा रोड में है. इशिका ने इस ओलंपियाड में इंटरनेशनल स्तर पर 108 वां रैंक प्राप्त किया है . जबकि क्षेत्रीय स्तर पर इसका 88 वहां रैंक आया है.
इशिका के माता और पिता दोनों हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते हैं और वही के मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल में इशिका आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है.
इसके दादा शैलेश कुमार ने बताया कि इशिका जब छठी कक्षा में थी तब भी इन्होंने गणित ओलंपियाड में अपने कक्षा में प्रथम आकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था.