रांचीःरांची में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए अब शैक्षणिक संस्थान ऑफलाइन एग्जाम से बचने लगे हैं. इस बीच मारवाड़ी कॉलेज ने UG और PG के फर्स्ट सेमेस्टर के मिड सेम एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. नोटिस जारी कर कॉलेज प्रबंधन की तरफ से इसकी सूचना दी गई है. यह परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होने वाली थी.
परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में होगी. इसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. वहीं 3 स्टाफ के संक्रमित मिलने के बाद बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (BAU) के मुख्यालय को सील कर दिया गया है. VC ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यालय अगले दो दिनों तक सील रहेगा.
मेकॉन प्रबंधन ने बिना टेस्टिंग के अपने कर्मचारियों के दफ्तर में प्रवेश पर रोक लगा दिया है. अगले आदेश तक सभी कर्मचारी वर्क फॉर्म होम में काम करेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से मेकॉन कॉलोनी में कैंप लगाकर यहां के कर्मचारियों की जांच की जा रही है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही यहां के कर्मियों को दफ्तर में प्रवेश दिया जाएगा. दरअसल मेकॉन के 100 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित मिले हैं और मेकॉन कॉलोनी में 30 से ज्यादा घरों को सील कर दिया गया है.
BAU के VC ने बताया है कि सील करने बाद दो दिनों तक मुख्यालय भवन में पूरी तरह से सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. जो भी संक्रमित कर्मचारी हैं, उनके साथ रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी. उनकी रिपोर्ट आ जाने के बाद ही उन्हें ऑफिस बुलाया जाएगा.