UP: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 303 रिक्त पदों के सापेक्ष 260 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. यह रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स यहां से अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार चेक कर सकते हैं.
आयोग के सचिव जगदीश ने रिजल्ट जारी करने के बाद बताया कि आयोग ने 303 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 260 कैंडिडेट्स को सफल पाया गया है. शेष रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से सीट खाली रह गईं. इन्हें बाद में भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
विदित है कि समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए अनिवार्य/अधिमान्य अहर्ता हिन्दी टंकण की परीक्षा 23, 24, व 25 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. इसकी मुख्य परीक्षा 22, 23 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी. इसमें कुल 4881 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी आरओ/एआरओ-2016 परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन वर्ष 2016 में जारी किया था. इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 27 नवंबर 2016 को 21 जिलों के 827 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में हुई थी.
परीक्षा के लिए 385191 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. परन्तु पेपर लीक विवाद के चलते इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. उसके बाद यह प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा 20 सितंबर 2020 को आयोजित की गई. इस प्रीलिम्स परीक्षा में केवल पुराने कैंडिडेट्स को ही शामिल किया गया था.