रांचीः जिला स्कूल रांची के कई बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 31 मार्च को स्कूल में ही बच्चों की कोरोना जांच हुई थी। बच्चों के संक्रमित होने की सूचना उनके अभिभावकों को मैसेज भेजकर दी गई। जबकि जिला प्रशासन ने स्कूल को इसकी सूचना ही नहीं दी
मंगलवार को बच्चों के संक्रमित होने की सूचना पर शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों को फोन किया तो इसकी पुष्टि हुई। तब तक अन्य सैंकड़ों बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। आनन-फानन में स्कूल में छुट्टी दी गई। पांच दिनों में भी जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के संक्रमित होने की सूचना नहीं देने पर शिक्षकों में रोष है.