नई दिल्ली : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर रहते हैं. कभी महंगाई तो कभी गलत नीतियों की वजह से ट्रोल होने वाले पाक पीएम ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से एक बार फिर वो पाकिस्तान के साथ ही भारत में सुर्खियों में आ गए हैं.
हाल ही में इमरान खान ने पाकिस्तान में बढ़ रही रेप की वारदातों पर बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं को पर्दे में रहना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान का ये बयान और ये सुझाव पाकिस्तान की जनता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जिसके कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं
एक यूजर ने ऐसे निकाली भड़ास
ऐसे में एक यूजर ने उनकी एक पुरानी वीडियो शेयर कर दी जिसमें वो खुद समुद्र के किनारे बिकनी पहनी हुई महिला के साथ नजर आ रेह हैं. इमरान खान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इमरान खान ने दिल्ली को कहा दिल्ली कैपिटल
आपको बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों रेप की वारदात काफी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में जब इमरान खान मीडिया से बात कर रहे थे तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि देश में जिस तरह से रेप की घटनाए बढ़ रही है उसे रोकने के लिए हमे जनता की मदद चाहिए. इन वारदातों को रोकने के लिए हमे पर्दा प्रथा की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए. इनता ही नहीं उन्होंने यूरोप देशों पर हमला करते हुए कहा कि अश्लीलता फैलाने में भरत और यूरोप जैसे देशों का बड़ा हाथ है. उन्होंने दिल्ली को रेप का कैपिटल तक बता दिया..