संवाददाता,
रांची : राज्य की उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि रक्षा विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस डिप्लोमाधारियों को गार्ड की नौकरी मिल रही है, यह हमारी सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कम सुविधावाले भवन में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के बच्चों को पढ़ा रही है. तीन बैच निकल गये हैं. यह उनका सौभाग्य है कि वे रक्षा शक्ति विवि से पढ़े हैं. हां जहां तक नौकरी नहीं मिलने की बातें हैं, उस पर सरकार गौर कर रही हैं. डॉ यादव गुरुवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों में सरकार कॉलेजों में दो-दो पाली शैक्षणिक गतिविधियां संचालित कर ग्रास इनरोलमेंट रेशियो (नामांकन की दर) को 70 फीसदी बढ़ाया गया है. यही यहां की उच्च और तकनीकी शिक्षा का विकास की दर है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 25 हजार नौकरियां दी हैं. अब कोई भी बच्चा पलायन नहीं कर रहा है. पहले झारखंड के नाम पर पलायन एक बड़ा प्रश्नचिह्न था. कौशल विकास के साथ पलायन को रोकने में हम सफल हुए हैं. राज्य के कॉलेजों में दूसरी पाली शुरू की गयी है, जिसमें 13294 बच्चे पढ़ रहे हैं. 13 जिलों में सरकार ने डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया है. 11 जिलों में जहां बालिकाओं को पढ़ने की सुविधा नहीं थी, वहां भी उच्चतर शिक्षा संस्थान खोले गये हैं. 13 नये पॉलिटेक्निक खोले गये हैं, जिसमें 11575 बच्चे दाखिला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार ने 100 नये कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था. इस सिलसिले में विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद विवि, रक्षा शक्ति विवि बनाया गया.
ट्रिपल आइटी के लिए सरकार ने कांके प्रखंड में 66 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी है. 96 कॉलेजों को नैक एक्रीडिटेशन मिल गया है. संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना जल्द की जायेगी. गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, रामगढ़, कोडरमा, चतरा, साहेबगंज, पाकुड, खरसांवां, लातेहार और मधुपुर में महिला कॉलेज बनाया जा रहा है. इसमें 100.44 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. तकनीकी शिक्षा के 43 संस्थानों में से 8 संस्थान पीपीपी मोड पर चल रहे हैं.
बीआइटी सिंदरी के सीट नहीं भरने के सवाल पर साधी चुप्पी
विभागीय मंत्री ने बीआइटी सिंदरी समेत राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीट नहीं भरने के सवाल पर पूरी तरह चुप्पी साध ली. कहा, अगले वर्ष गोला में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बीआइटी सिंदरी में मेगा स्किल सेंटर खोला जा रहा है.