🛑 खास बातें:-
👉 सीनियर आईएएस आलोक गोयल, राहुल शर्मा व हिमानी पांडेय के पास कोई संपत्ति नहीं
👉 आईएएस, आईपीएस व आइएफएस के कुल 98 अफसरों के पास कोई संपत्ति नहीं
👉 48 आईएएस, 28 आईपीएस व 22 आईएफएस के पास को जमीन व घर नहीं
रांचीः झारखंड कैडर के 37 फीसदी आईएएस अफसरों के पास कोई धन संपत्ति नहीं है. अब तक कुल 130 अफसरों ने संपत्ति का ब्योरा सौंपा है. इसमें 48 अफसरों के पास जमीन व घर नहीं है. इसकी तरह 28 आईपीएस के पास कोई संपत्ति नहीं है. इसमें एसपी रैंक के अफसर भी शामिल है.
वहीं झारखंड कैड़र के 22 आईएफएस अफसरों के पास कोई जमीन व घर नहीं है. अब तक 87 आीएफएस अफसरों ने संपत्ति का ब्योरा सौंपा है.
🔹 किन आईएएस अफसरों के पास नहीं है संपत्ति-
राहुल शर्मा, के श्रीनिवासन, हिमानी पांडेय, आलोक गोयल, राजेश सिंह, अबु इमरान, अमित कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, राजेश्वरी बी, नेहा अरोड़ा, आदित्य कुमार आनंद, आकांक्षा रंजन, जिशान कमंर, भोर सिंह यादव, नैंसी सहाय, वरूण रंजन, अनन्य मित्तल, अंजली यादव, माधवी मिश्रा, नमन प्रियेश लकड़ा, रोनिता आर, चंदन कुमार, हिमांशु मोहन, करण सत्यार्थी, लोकेश मिश्रा, मेधा भारद्वाज, विशाल सागर, हेमंत सती, कुमार ताराचंद, प्रेरणी दीक्षित, शशि प्रकाश सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, अभिजित सिन्हा, सत्य प्रसाद, मनीष कुमार, रवि आनंद, रितू राज, समीरा एस, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मो जावेद हुसैन, रियाज अहमद, संदीप मीणा, सौरभ भुवानिया, अशीष अग्रवाल, अनिकेत, पियुष सिन्हा, रवि जैनव रीना हांसदा.
🔹 इन आईपीएस के पास कोई संपत्ति नहीं–
असीम विक्रांत मिंज, सुजीत कुमार, प्रवीण पुष्कर, ऋषभ गर्ग, सुधांशु जैन, विजय शंकर, मनोज, राकेश रंजन, निधि बसंल, नत्थु सिंह मीणा, कुमार गौरव, हरीश जमन, सौरभ, आर रामकुमार, ऋषभ झा, अमित रेणु, सुभाष चंद्र, पियुष पांडेय, अमन कुमार, अंजनी कुमार झा, अखिलेश वरियार, जया रॉय, वाईएस रमेश, एस कार्तिक, सुनील भाष्कर, पटेल मयूर कन्हैयालाल, सुर्दशन प्रसाद मंडल और नरेंद्र कुमार सिंह.
🔹 इन आईएफएस अफसरों के पास कोई जमीन व घर नहीं–
राहुल मीणा, आलोक कुमार वर्मा, अहमद बेलाल अनवर, विकास पालीवाल, रौशन कुमार, राहुल कुमार, नितिश कुमार, मौन प्रकाश, कुलदीप मीणा, अजींकर देवीदास, अविनाश कुमार चौधरी, अंकित कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अभिरूप सिन्हा, आदित्य नारायण, अभिषेक भूषण, वेद प्रकाश कंबोज, सूरज कुमार सिंह, सत्यम कुमार, मनीष कुमार, दिलीप यादव व समिता पंकज.