रांचीः मधुपुर में 17 अप्रैल को विधानसभा का उपचुनाव है. चुनाव के दिन उस विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पूरे इलाके में सार्वजनकिक अवकश रहेगा. सरकारी कार्यालयों के साथ सार्वजनिक बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. झारखंड सरकार की तरफ से इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इतना ही नहीं उस रोज उस इलाके के व्यवसाइयों और उद्यमियों को भी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर संबंधित कारोबारी और उद्यमियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन र 500 रुपए का जुर्माना भी लगया जा सकता है.
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक छुट्टी के कारण किसी भी कर्मचारी या व्यक्ति की मजदूरी से किसी प्रकार की कोई कटौती या कमी नहीं की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति चाहें तो अपनी इस छुट्टी का समायोन अगले दिन के लिए करा सकते हैं.