गुमलाः बिहार के पटना और सिवान से मंगलवार को झारखंड के नौ मजदूर मुक्त कराए गए. सभी ईंट भट्ठा पर काम करते थे. मुक्त कराए गए मजदूरों में बिहार के पटना जिले के फतेहपुर स्थित ईंट भट्ठा पर बंधक बनाए गए गुमला जिले के डुमरी के दो किशोर भी हैं. लाॅकडाउन में विद्यालय बंद रहने के कारण दोनों काम करने फतेहपुर चले गए थे. उन्हें आने नहीं दिया जा रहा था. पैसे भी नहीं मिलते थे. बाद में गुमला के आहतू थाने के सहयोग से दोनों को मुक्त कराया गया. इधर, मंगलवार को ही बिहार के सिवान जिले के एक ईंट भट्ठे पर बंधक बनाए गए रांची जिले के चान्हो के सात मजदूर मुक्त कराए गए. विधायक बंधु तिर्की की पहल पर सभी मुक्त कराए गए.
सिमडेगा जिला पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. वहीं तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी डाॅ. शम्स तबरेज के अनुसार सिमडेगा के पाकरटांड थाना के मनेश्वर तुरी सोगड़ा भीखाटोली निवासी व कीता गुमला जिला निवासी दो नाबालिग लड़कियों को लेकर मानव तस्कर दिल्ली ले जाने वाले थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. लड़कियों की उम्र 16 एवं 17 साल है. तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उनके पास से पुलिस ने रांची से दिल्ली के लिए चार रेलवे टिकट, चार बैंक पासबुक, पांच आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन तथा कई लड़कियों की तस्वीर बरामद की है.
.