रांची : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. संपर्क में आने वालों को जांच कराने और सजग रहने की सलाह दी है.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा. कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं. कुछ uneasy महसूस करने के कारण मैंने कोविड-19 जांच करायी. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें.