हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल के कुशल नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र के चारों- दिशाओं में पथों का जाल बिछा है और शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को रफ़्तार मिली है. सदर विधानसभा क्षेत्र में बचे जर्जर सडकों की हालत बदलने के दिशा में विधायक मनीष जायसवाल लगातार प्रयासरत है और उनके प्रयासों की नितदिन सफलता भी प्राप्त हो रही है .
इसी कड़ी में उनके अथक प्रयासों के उपरांत सदर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 05 प्रमुख ग्रामीण पथों के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग ( ग्रामीण कार्य मामले) कार्य प्रमंडल, हजारीबाग के लिए न्यूनतम आवश्यक कार्यक्रम (शीर्ष- 4515) के अंतर्गत वर्ष 2019- 20 निर्माण हेतु सरकार के सचिव आराधना पटनायक ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसमें सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 05 पथों का निर्माण होगा जिसमें सदर प्रखंड में कुल 03 पथ, कटकमसांडी प्रखंड में 01 पथ और कटकमदाग प्रखंड में 01 पथ का निर्माण होगा. इन पथों की कुल लंबाई 10.31 किमी है जिसके निर्माण में कुल 02 करोड़ 92 लाख 15 हज़ार 01 सौ रुपैये खर्च किया जाएगा. इन पथों के स्वीकृति पर ख़ुशी जताते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की क्षेत्र के सभी प्रमुख ग्रामीण पथों का मेरे कार्यकाल में ही हो गया कायाकल्प, बाकी बचे हुए गिने- चुने पथों के निर्माण की भी स्वीकृति जल्द मिल जायेगी.
इन पथों के निर्माण की मिली स्वीकृति:
1. सदर प्रखंड स्थित एन०एच० 100 सिलवार चौक से सिवाने नदी भाया अमनारी, डंडई खुर्द, डंडई कला पथ (कुल लं०- 3.90 किमी) का सुदृढ़ीकरण कार्य.
2. सदर प्रखंड स्थित ग्राम नगवां में राजदेव मेहता के घर से सिवाने नदी के इचाक डहर तक पथ (कुल लं०- 1.25 किमी) सुदृढ़ीकरण कार्य.
3. सदर प्रखंड स्थित एन०एच० 33 से सिंदूर प्रेम नगर होते हुए करकरीटोला तक पथ (कुल लं०- 1.10 किमी) का सुदृढ़ीकरण कार्य.
4.कटकमसांडी प्रखंड स्थित कटकमसांडी मेन रोड़ से बरगड्डा (महावीर सिंह) तक पथ (कुल लं०- 1.36 किमी) का सुदृढ़ीकरण कार्य.
5.कटकमदाग प्रखंड स्थित फतहा से बेस तक पथ (कुल लं०- 2.70 किमी) का सुदृढ़ीकरण कार्य.