हजारीबाग: भारतीय जीवन बीमा निगम के 63 वीं वर्षगांठ के मौके पर ही हजारीबाग स्थित जुलू पार्क शाखा ने गुरुवार को अभिकर्ता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल उपस्थित हुए. जहां उनका स्वागत शाखा प्रबंधक ने बुके भेंटकर किया वहीं अभिकर्ता समूह की ओर से उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि एलआईसी वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है. यह कंपनी सामाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाती रही है और समय समय पर भारत सरकार को भी सहयोग करती रही है. वर्तमान समय में इस कंपनी से हिंदुस्तान के करीब 40 करोड़ लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और इसके पीछे सबसे अहम योगदान अभिकर्ताओं का रहा है जिनके अथक मेहनत और प्रयास से ही यह संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि इन 40 क करोड़ लोगों में मैं भी एक प्रीमियम होल्डर हूं और मैं अपने अनुभव को साझा करते हुए बड़े फक्र के साथ कहता हूं कि एलआईसी के अभिकर्ता अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह निष्ठावान और ईमानदार रहते हैं. एलआईसी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों अभिकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया .