एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज सभी जिला मुख्यालय(रांची में नहीं क्योंकि परमिशन नहीं मिला) में संबंधित जिलों के पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी.
राज्य भर के पारा शिक्षक जिला मुख्यालय में जमा होकर रैली की शक्ल में शहर भ्रमण करते एवं सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए संबंधित जिले के शहर थाना पहुंचे और गिरफ्तारी दी.
पारा शिक्षकों ने कहा सरकार 17 जनवरी को किए गए समझौते के अनुसार राज्य के सभी 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतनमान की नियमावली बनाये और अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय रोकने तथा सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त करे अन्यथा पुरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर देंगे.
यदि हमारा काम नहीं हुआ तो 12 सितंबर को राज्य के सभी 65 हजार पारा शिक्षक प्रधानमंत्री के रांची में होनेवाली सभा में तिरंगा झंडा लेकर न्याय मांगने जाएंगे.