हजारीबाग: संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग में पूरे धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें यह बात उभरकर आई कि गुरु-शिष्य संबंध आज भी मिठास कोमल भावना और सम्मान की मांग करता है. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ जमाल अहमद ने कहा कि हमारे मुल्क में शिक्षा व्यवस्था में गुरु-शिष्य का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है. यही वजह है कि आज भी सभ्य समाज के निर्माण में यह रिश्ता महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.
विभाग की प्राध्यापक डॉ नुदरूतन निशा इस मौके पर कहा कि कि छात्रों की मुस्तकबिल संवर जाए एक शिक्षक की उपलब्धि इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकती जिसके लिए हमारा विभाग लगातार कोशिश करते रहा है.
छात्रा हसरत प्रवीण ने इस मौके पर कहा कि हमारे शिक्षक हमारी कमियों को दूर करने के लिए हम पर सख्ती के साथ-साथ हमें प्रोत्साहित भी करते हैं, जिससे हम हुनरमंद हो जाते हैं. मंच संचालन करते हुए मोहम्मद सोहेल ने कहा कि उर्दू विभाग में अध्यापक और छात्रों के बीच का तालमेल बेमिसाल है. यहां बच्चों के टैलेंट को पहचान कर उसे उसी दिशा में आगे ले जाने का काम यहां के शिक्षक करते हैं, जिस वजह से यहां के बच्चे बाहर भी जिंदगी में कामयाब हो रहे हैं.
संबोधित करने वालों में मोहम्मद जुनैद, परवेज आलम ,गुलअफशा प्रवीण, उमेर रहमान ,सोहेल कुरेशी, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद शाहनवाज आलम, शाहबाज आलम, अनिश साहब, अनीशा खातून,तबस्सुम आरा, संजरी खातून, जिया अहमद, मोहम्मद सलमान नाजिया परवीन मोहम्मद रब्बानी आदि शामिल थे.