नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को तिहाड़ जेल में सामान्य कैदी की तरह व्यवहार किया जाएगा और उन्हें जेल नंबर-7 में रखा जाएगा, जो आर्थिक अपराधियों के लिए है। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी इसी जेल में पूर्व में रखा गया था।
अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपनी दवाएं अपने साथ ले जाने की अनुमति दी है। चूंकि चिंदबरम को जेड-श्रेणी की सुरक्षा मिली है, इसलिए अदालत ने उन्हें एक अलग सेल में रखे जाने की अनुमति दी, जिसमें सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हो।
अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को तिहाड़ जेल में 19 सितंबर तक रखा जाएगा। चिदंबरम को बीते महीने सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ की थी।