लॉस एंजेलिस, गायक और गीतकार लुईस कपाल्डी को लगता है कि उनकी सफलता लंबे समय तक नहीं चलेगी. बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड के पॉप स्टार ने सिर्फ 22 साल की आयु में सफलता मिलने के बारे में बात की. उन्हें उनके गाने ‘समवन यू लव्ड’ के कारण प्रसिद्धि मिल गई थी.
कपाल्डी ने कहा, “यह निश्चित तौर पर एक साल से ज्यादा नहीं चल सकती. सामान्य तौर पर आप इसे स्वीकार नहीं कर सकते. आपको कहना होगा, ‘यह बहुत अजीब है’. इसे पहले से ही इतने लंबे समय तक नहीं चलना चाहिए.”
यह गाना पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ था.